रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/ बिनौली महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेस 5.0 के अंतर्गत थाना बिनौली क्षेत्र के ग्राम विजयवाड़ा चौकी माखर में चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं और बेटियों को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में थाना बिनौली मिशन शक्ति केद्र प्रभारी शैलेश चौधरी सीनियर सब इंस्पेक्टर नरेश चंद यादव महिला मिशन शक्ति टीम उप निरीक्षक दीपशिखा सुमन कुमारी प्रीति यादव यशपाल आदि मौजूद रहे उपस्थित रहे। उन्होंने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया और उन्हें बताया कि किस प्रकार वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकती हैं। इसके अलावा महिलाओं और बेटियों को अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने और सुरक्षित रहने के उपायों के बारे में भी अवगत कराया गया।स्थानीय ग्रामीण महिलाओं ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की चौपाल उनके लिए बहुत उपयोगी है और इससे उन्हें अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के प्रति जागरूक होने का अवसर मिला। थाना बिनौली पुलिस ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे ताकि ग्रामीण महिलाओं और बेटियों को सशक्त बनाया जा सके और उन्हें समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर मिले।
अधिकारियों ने सभी ग्रामीणों से अपील की है कि वे इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपने परिवार तथा समाज में जागरूकता फैलाने में योगदान दें।