रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

फर्रुखाबाद।

सातनपुर मंडी परिसर में कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिमको) कानपुर एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा राष्ट्रीय वयोश्री योजना एवं एडिट योजना के अन्तर्गत वरिष्ठजनों एवं दिव्यांगो हेतु निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि बी एल वर्मा राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद मुकेश राजपूत द्वारा की गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष, भोजपुर विधायक, अमृतपुर विधायक, कायमगंज विधायक व जिलाध्यक्ष भाजपा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंत्री द्वारा 263.33 लाख की कीमत के कुल 6966 उपकरण एवं सहायक यंत्र वितरित किये गये। वितरित गये उपकरणों में 221 मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल,615 ट्राईसाईकिल,416 फोल्डिंग व्हीलचेयर,09 सीपी चेयर,592 बैसाखी,1002 छड़ी,18 बेलकेन,,05 रोलेटर, 622 कान की मशीन,04 टीएलएम किट,15 सुगम्य केन,02 एडीएल किट 01सेल फोन,282 कुर्सी कमोट सहित,446 सिलिकॉन तकिया,1634 नहीं बेरस,40 स्पाइनल सपोर्ट,786 एल एल बेल्ट 15 वाकिंग स्टिक सीट सहित,142 सर्वाइकल कांलर,28 टेट्रापोड,35 ट्राईपोड,36 फोल्डेबल वाकर आदि शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान मंत्री द्वारा 13 लाभार्थियों को व्यक्तिगत रुप से मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर एवं कान की मशीन वितरित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा दिव्यांगजन कभी भी स्वयं को असहाय न समझे सरकार और प्रशासन सदैव उनके साथ है। मंत्री बीएल वर्मा ने बताया कि यह आयोजन “सेवा पखवाड़ा”के अन्तर्गत किया गया है जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस(17 सितंबर) से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री ने दिव्यांगता की श्रेणीयों को 7 से बढ़ाकर 21 किया है और दिव्यांग शब्द देकर समाज में एक नई सोच की शुरुआत की। एलिमको द्वारा भारत सरकार, राज्य सरकार, सांसद निधि एवं कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत सहायक उपकरणों का वितरण किया जाता है।कार्यक्रम में एनएकेपी इण्टर कालेज की छात्राओ ने स्वागत गीत व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, जीएम एलिमको, जिला विकास अधिकारी, दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। इसी दौरान केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह को मिशन शक्ति 5-0 अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु सम्मानित किया गया।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *