रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

फर्रुखाबाद।

शहर के दबंग लोगों ने बिजली स्मार्ट मीटर लगाने वालों का मोबाइल फोन छीन कर पिटाई कर दी। नगर के मोहल्ला मदारवाडी चौराहा निवासी ऋषभ गुप्ता पुत्र भानूप्रकाश ने हमलावरों के विरुद्ध तहरीर दी है। ऋषभ गुप्ता मोहल्ला सिकट्टरबाग निवासी पारस मिश्रा के हैवतपुर गढ़िया निवासी हिमांशु गुप्ता के साथ थाना कादरी गेट निवासी रमन कुमार की फर्म आर के ट्रेडर्स एवं सप्लायर की ओर से बिजली स्मार्ट मीटर लगाते हैं।वह लोग मोहल्ला खटकपुरा में उपभोक्ता अलीम का स्मार्ट मीटर लगा रहे थे। तभी अलीम व उनके बेटे ने कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच करते हुए कहा कि यह सरकार जीने नही दे रही। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि लिखकर दो कि मीटर लगाने में केबिल एवं मीटर का खर्चा नहीं जोड़ा जायेगा। जब उपभोक्ता के परिजन कर्मचारियों पर हमलावर हुए तो उन्होंने 112 नंबर पर फोन करने का प्रयास किया। तभी अलीम के समर्थन में करीब एक दर्जन लोग आ गए। जिन्होंने कर्मचारियों का मोबाइल फोन छीन लिया और सभी की पिटाई कर हिमांशु को खींचकर ले जाने लगे। किसी तरह कर्मचारी जान बचाकर कोतवाली पहुंचे राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कोमल पांडे, उपाध्यक्ष सुमित गुप्ता, जिला महामंत्री शनि गुप्ता,पंकज राठौर, शिवम् गुप्ता,अनूप सक्सेना, शिवम् शुक्ला,एस अगिनहोत्री, नितिन गुप्ता,साहिल मिश्रा,आदि अनेकों लोग पीड़ित की पैरवी में कोतवाली पहुंचे। शहर कोतवाल राजीव पाण्डेय ने रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन देकर तीनों घायलो का परीक्षण कराने के लिए लोहिया अस्पताल भिजवाया। हमले के दौरान कर्मचारियों के कपड़े भी फट गये।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *