रिपोर्ट शिवम सिंह

मार्टिनगंज आजमगढ़,दीदारगंज थाना क्षेत्र के बिछिया पुर पुल के समीप प्रवित होने वाली शारदा सहाय खंड 32 नहर में खेतासराय थाना क्षेत्र के जैगहां निवासी 26 वर्षीय विजय गुप्ता पुत्र शशिकांत ने दोपहर में बंगलौर रह रहे अपने भाई को खुद का सुसाइट करने वीडीओ बनाकर बहती नहर में छलांग लगा दी। जो वीडीओ देख रोता बिलखता भाई ने घटना की जानकारी गांव रह रहे पड़ोसियों को दी। तो पड़ोसियों ने तत्परता दिखाते घटना की सूचना दीदारगंज थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह को दी तो आनन फानन में दीदारगंज पुलिस एवं चौकी प्रभारी मार्टिनगंज पंकज सिंह घटना स्थल पहुंच बॉडी की तलाश में जुट गए ।समाचार लिखे जाने तक नहर में छलांग लगाने वाले युवक का कोई अता पता नहीं चला।