रिपोर्ट आदिल अमान



कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के मोहल्ला सड़वाड़ा चौक मैं राधा कृष्ण मंदिर नवरात्रि के पावन पर्व पर 9 दिन बहार के कार्यक्रम के अंतर्गत आज विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रगति तिवारी के नेतृत्व में दुर्गा वाहिनी अखाड़ा का जोरदार प्रदर्शन किया गया तथा माता काली के नृत्य की सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की माता के नौ स्वरूपों एवं राधा कृष्ण झांकी का मनोहर दृश्य सभीकेमन को मोहित कर गया सभी महिला भक्तों ने माता की भेंट गाकर एवं भोले बाबा की भेंट गीत गाकर आशीर्वाद प्राप्त किया और पुण्य के भागीदार बने इस मौके पर रेनू भारद्वाज स्वाति महेश्वरी सोनी अग्रवाल रुचि अग्रवाल संतोष भारद्वाज किरनशर्मा अंजू अग्रवाल बबली रस्तोगी ऐसी रस्तोगी प्रिंसी गुप्ता बबीता गुप्ता निधि गंगवार रानी भारद्वाज सैकड़ो भक्त मौजूद रहे शुभिरस्तोगी ने सभी आए हुए भक्तों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया कार्यक्रम की व्यवस्थाक🚩 प्रमुख जितेंद्र रस्तोगी 🚩 जय माता दी।