रिपोर्ट आदिल अमान








कायमगंज/फर्रुखाबाद
शारदीय नवरात्रि में दुर्गा पंडाल हरिश्चंद्र वंशीय रस्तोगी सेवा समिति द्वारा छठवें दुर्गा महोत्सव के नवी पर रंगारंग कार्यक्रम व झांकियां प्रस्तुत कर मनाया। इसके उपरांत विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।
नगर के मोहल्ला बगिया मंगू लाल में दुर्गा पंडाल में नवमी के शुभ अवसर अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गौर हरि की सुंदर झांकी, राधा कृष्ण की मनोहारी झांकियां, बाल कलाकारों द्वारा सुंदर भजनों पर नृत्य जैसे मनोहरी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेत्री डॉक्टर मिथिलेश अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर शरद गंगवार ने मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा की महा आरती कर रंगारंग कार्यक्रमों का आनंद उठाया। इस दौरान समिति द्वारा आए हुए अतिथियों का सम्मान व अंग वस्त्र भेंट किया गया। प्रतिभागी छात्रों को आए हुए अतिथियों ने सुंदर पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर दुर्गा समिति के संरक्षक नवीन रस्तोगी, नीरज रस्तोगी, सौरभ रस्तोगी, विकास, मोहित रस्तोगी, कैलाश रस्तोगी, आर के बाजपेई, पंकज शुक्ला, एसके वाजपेई, नितिन, सचिन, शिवम सहित अनेक युवाओं ने शारदीय नवरात्रि के सभी दिन माता की पूजा अर्चना व सेवा की। इसके उपरांत समिति द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। जिस पर श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पूर्ण के भागीर हुए।