रिपोर्ट आदिल अमान



कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज नगर के कम्पिल रोड स्थित सी०पी० विद्या निकेतन में गांधी जी एवं शास्त्री जी जयंती विद्यालय परिवार द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास से मनायी गयी। जिसमें मुख्य अतिथि सी. पी. विद्यालय समूह निर्देशिका डा० मिथलेश अग्रवाल, प्रबंधक श्री सत्यप्रकाश अग्रवाल, लायन्स क्लव से नीरज अग्रवाल जी, सुधीर गुप्ता जी, नितेश गुप्ता जी एवं विद्यालय प्रधानाचार्य श्री आर. के. वाजपेई व श्री योगेश चन्द्र तिवारी ने संयुक्त रूप से ध्वजा रोहण किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गांधी जी व शास्त्री जी की प्रतिमा पर मल्यार्पण व पुष्पार्चन के साथ किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं उप-प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथि एवं गणमान्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की श्रृंखला में छात्र/छात्राओं द्वारा भाषण व संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि डॉ. मिथलेश अग्रवाल ने बच्चों को सत्य और अहिंसा के मूल्यों को अपनाने का संकल्प दिलाया। गांधी जी के विचारों से प्रेरित होकर चलाए जा रहे ‘स्वच्छता अभियान और आत्म निर्भर भारत’ जैसे पहलुओं का उल्लेख किया। गांधी जी के स्वदेशी के सपने को पूरा करने के लिए स्थानीय उत्पादों को अपनाने के लिए कहा। शास्त्री जी का नारा’ जय जवान जय किसान’ जो देश के जवानों और किसानों के महत्व को दर्शाता है. शास्त्री जी की तरह नैतिकता और सादगी भरा जीवन जीने की अपील की। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य श्री आर. के. वाजपेयी ने वाहर से आए गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त कर छात्र छात्राओं को गांधी जी एवं शास्त्री जी के मूल्यों को जीवन में उतारने को कहा। विद्यालय निर्देशिका डा० मिथलेश अग्रवाल लायंस क्लब के सचिव नीरज अग्रवाल, सुधीर गुप्ता, मितेश गुप्ता, प्रधानाचार्य आर के बाजपेई,योगेश चन्द्र तिवारी, उपप्रधानाचार्य दीपक कुमार जैना, मनोज तिवारी,मनोज श्रीवास्तव एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक, छात्र/छात्रायें व कर्मचारी गण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन हरीश पचौरी जी ने किया।