रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
गाँधी जी एवं शास्त्री जी की 156 वीं जयन्ती शकुन्तला शिक्षण संस्थान के प्रांगण में मनाई गयी जिसमें उपस्थित विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकाओं ने सबसे पहले गाँधी जी की प्रियधुन रघुपति राघव राजाराम का गुणगान किया उसके बाद सभी ने अपने – अपने विचार रखे। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य सुतीक्षण श्रीवास्तव ने कहा कि गाँधी जी की लोकप्रियता उनके सत्याग्रह और अंहिसा से थी हमें सदैव ऐसे महापुरूषों से प्रेरणा लेनी चाहिए एवं लाल बहादुर शास्त्री जैसा सहनशील, निष्ठावान, त्यागवान, कर्मठ और ईमानदार बनना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकाओं ने गाँधी जी और शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित किये। जयन्ती कार्यक्रम पर सन्तोष शर्मा, शिल्की मिश्रा, विकास श्रीवास्तव, सन्दीप यादव विजय कुमार, सीता शर्मा, प्रिया द्विवेदी सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकायें मौजूद रहे।