रिपोर्ट ब्यूरो चीफ,आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: देहरादून में 27 वी ओपन रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में बाजपुर के खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण 4 रजत व 5 कांस्य पदक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।देहरादून के दून वर्ल्ड स्कूल रिंक्स में इनलाइन स्केटर हॉकी एशोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा आयोजित 27वी ओपन रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में बाजपुर राजहंस स्पोर्ट्स एकेडमी के दक्ष ने अंडर-14 इनलाइन स्केट 500 मीटर रिंक रेस में स्वर्ण पदक, अंडर-14 एडजेस्टेबल स्केट में 200 मीटर रेस में अहमद रजा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया साथ ही अंडर-14 आयु वर्ग की 4×400 मीटर रिले रेस में अभिमन्यु राजहंस, मनवीर सिंह, कुशल व रूपलीन ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।अंडर-12 इनलाइन स्केट 500 मीटर रिंक रेस हरमन कौर ने रजत साथ ही 4×100 मीटर रिले में जसराज,अनवी, आरती ने रजत पदक प्राप्त किया।अंडर-10, 400 मीटर प्रोफेशनल इनलाइन में अचिन्त्य ने कांस्य, अंडर-14 बालिका वर्ग 500 मीटर में अनन्या ने कांस्य व अंडर-10, 4×100 मीटर रिले में रुद्र, ओम विश्वकर्मा, दिव्यांश ने कांस्य पदक प्राप्त किया
सीनियर वर्ग में आदित्य गोयल ने 600 मीटर रिंक रेस में अच्छा प्रदर्शन किया।इनलाइन हॉकी प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में एम. ए. सी. हॉकी इंडिया प्रथम, वेल्हम बॉयज द्वितीय व आइडल कान्वेंट तृतीय स्थान पर रहा।जूनियर वर्ग में वेल्हम वॉयज प्रथम, दून वर्ल्ड द्वितीय व यू. आर. एस. ऐ. तृतीय रहा।4 व 5 अक्टूबर को देहरादून में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश के करीब 500 खिलाड़ियों ने अलग अलग आयु वर्ग में प्रतिभाग किया।
विजेताओं को संस्था के उत्तराखंड रोलर स्केट एशोसिएशन के अध्य्क्ष गुलरत्न राठौर, इनलाइन स्केटर हॉकी एशोसिएशन ऑफ उत्तराखंड, सचिव पंकज भारद्वाज, रोल बॉल एशोसिएशन की उत्तराखंड सचिव चित्रांजली नेगी, उत्तराखंड कोच शिवम भारद्वाज, वशिष्ट कुमार ने मेडल देकर सम्मानित किया।।
खिलाड़ियों इस उपलब्धि पर कोच मनोज राजहंस ,रमेश पासी,शिवम मौर्य,मुकेश,चंदन,हर्ष,अंश सहित क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त किया।।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *