रिपोर्ट मनोज कुमार सोनी।

सोनभद्र, म्योरपुर थाना क्षेत्र में पीड़ित अभय नारायन पुत्र तेजबली सिंह निवासी कुण्डाडीह थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र के खाते से पैसा बिना उसकी जानकारी के अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आवेदक के बैंक खाते से 16250/- को किसी अज्ञात खाते मे ट्रांसफर कर लिया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना म्योरपुर की साइबर टीम द्वारा आवेदक से फ्रॉड के सम्बन्ध मे पूछताछ कर एंव ट्रांजैक्शन से सम्बन्धित आवश्यक कागजात लेकर तत्काल साइबर पुलिस पोर्टल (NCRP) पर शिकायत दर्ज की गयी।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा द्वारा साइबर अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे एंव अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सोनभद्र अनिल कुमार के निर्देशन मे व क्षेत्राधिकारी दुद्धी सोनभद्र राजेश राय के पर्यवेक्षण मे थाना म्योरपुर की साइबर टीम द्वारा NCRP पोर्टल का अवलोकन करके आवेदक की फ्रॉड हुई धनराशि को सम्बन्धित खाते मे होल्ड कराया गया तथा NCRP पोर्टल से ट्रांजैक्शन से सम्बन्धित आवश्यक साक्ष्य एकत्रित कर सम्बन्धित बैंक को ईमेल/पत्राचार करके आवेदक की फ्राड हुई धनराशि 16250/- रुपये को आवेदक के मूल बैंक खाते में सफलतापूर्वक वापस कराया गया। आवेदक द्वारा थाना म्योरपुर की साइबर टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा किया।
वापस कराने वाली पुलिस टीम में मौजूद रहे,थानाध्यक्ष कमल नयन दुबे,का0 प्रेम प्रकाश , साइबर हेल्प म0का0 अलोप रानी थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *