भारतीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज सिकंदरपुर में हुई पत्रकार सहायता एसोसिएशन की बैठक में जुटे जिले भर के पत्रकार
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार


कन्नौज।पत्रकारों के हितों को लेकर सदैव तत्पर रहने वाले संगठन पत्रकार सहायता एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश मिश्रा, संरक्षक रईस खान, जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह धुआँधार के नेतृत्व में सिकंदरपुर के भारतीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज में संपन्न हुई जहां पत्रकारों पर बढ़ते अत्याचारो से निपटने के लिए पत्रकारों की एकजुटता एवं संगठन के चुनाव को लेकर चर्चा की गई। छिबरामऊ तहसील के सिकंदरपुर स्थित भारतीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज सभागार में आयोजित बैठक में जिले के संगठन से जुड़े दर्जनों पत्रकारों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने कहा कि आए दिन किसी न किसी पत्रकार पर होने वाले अत्याचारों से कैसे निपटा जाए पर चर्चा करते हुए संगठन की एकता को बनाए रखने पर जोर दिया गया। वहीं संरक्षक रईस खान द्वारा बैठक की चर्चा को आगे बढाते हुए संगठन को किस तरह मजबूती प्रदान की जाए उस पर पत्रकारों के साथ विचार विमर्श करते हुए संगठन को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने पर बल दिया गया। और संगठन के किसी भी सदस्य को समय पर आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके। युवा तेज तर्रार पत्रकार शिवम सैनी ने अपने संबोधन में किसी का नाम लिए बिना कहा कि हमने से कुछ ऐसे साथी हैं जो अधिकारियों की चाटुकारिता करते हुए अपने ही साथी को उनकी नजर में गिरा कर अपने को बड़ा दिखाने के चक्कर में अपने साथियों का ही अहित करवाते हैं ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है उन्होंने कई ऐसे उदाहरण देते हुए पत्रकारों में जोश भरने का कार्य किया।जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह धुआँधार ने पत्रकारों को संगठित होने पर बल दिया कहा जब तक हम लोग संगठित नहीं होगें तब तक हम पत्रकारों की लड़ाई नहीं लड़ सकते। संगठन की बैठक में दिलीप कश्यप सहित छिबरामऊ क्षेत्र सहित जिले के कई पत्रकारों द्वारा संगठन की सदस्यता ली गई वही संगठन में अध्यक्ष कोषाध्यक्ष मंत्री के पदों के चुनाव पर चर्चा करते हुए पुष्कर शर्मा द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा गया कि समय और पैसे की बचत को ध्यान में रखते हुए जनपद के सभी पत्रकारों को एकत्र कर सर्व सम्मति से जिले की अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी जाए जिस पर साथी पत्रकारों की मिली जुली प्रतिक्रिया रही वर्तमान जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह धुआंधार महिला जिला अध्यक्ष रीना वर्मा द्वारा चुनाव प्रक्रिया को सरल बनाकर जिले का नेतृत्व करने वाले जिला अध्यक्ष के चुनाव पर विचार रखे गए। प्रदेश अध्यक्ष एवं संरक्षक द्वारा चुनाव प्रक्रिया को व्यवस्थित एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने की दृष्टि से जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह धुआँधार के साथ मिलकर पुष्कर शर्मा, रंजीत सिंह, दानिश अली, दिलीप कश्यप को चुनाव संयोजक के रूप में जिम्मेदारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में संगठन से जुड़े नए साथियों का फूल माला पहनकर स्वागत किया गया बैठक में संचालन को दानिश अली द्वारा बखूबी निभाया गया इस अवसर पर संरक्षक रहीश खान,प्रदेश अध्यक्ष राजेश मिश्रा,जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह धुआँधार,रीना सिंह, पुष्कर शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी कुनाल कश्यप,दानिश अली, आज़म इरशाद,अमन खान,दीप सिंह,दिलीप कश्यप,शिवम सैनी,रंजीत सिंह, पुरुषोत्तम नारायण,दिनेश सिंह,गौरव कश्यप,नीलू,मनीष यादव,विक्रम कुमार,हर्षित गुप्ता,आदित्य ठाकुर,इशू गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे
Post Comment