×

जनपद में इफको नैनो यूरीया प्लस एवं नैनो डीएपी आधारित बिक्री केंद्र प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया आयोजन

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी

मथुरा ।इफको नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी आधारित बिक्री केंद्र प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र दुवासु मथुरा में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि यतेंद्र कुमार तेवतिया जी उप महा प्रबंधक इफको राज्य कार्यालय , एवं बृजेश कुमार भदोरिया विपणन अधिकारी आईएफएफडीसी आगरा मंडल , डॉक्टर योगेश कुमार शर्मा, अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र दुवासु, मथुरा थे। उक्त कार्यक्रम में उप क्षेत्र प्रबंधक इफको द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारी व केंद्र प्रभारियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। । उप क्षेत्र प्रबंधक के द्वारा सभी बिक्री केंद्र प्रभारियों को नैनो यूरिया व नैनो डीएपी कि आगामी सेल के विषय में चर्चा करते हुए उन्होंने सभी को नैनो यूरिया व नैनो डीएपी की बिक्री बढ़ने को लेकर बात की गई ।इसी के साथ उप महाप्रबंधक महोदय, इफको लखनऊ द्वारा सभी बिक्री केंद्र प्रभारियों को इफको के उत्पादों पर मिलने वाले लाभ के विषय में जानकारी दी गई तथा उनके द्वारा बताया गया कि नैनो यूरिया प्लस व नैनो डीएपी के विशेष प्रोत्साहन के विषय में सभी बिक्री केंद्र प्रभारियों को उन्होंने अवगत कराया जिससे कि वह इसका लाभ ले सकें। जिससे इफको के नैनो उर्वरकों की बिक्री को बढ़ाया जा सके व आगामी मार्च तक नैनो उर्वरकों के लक्ष्यों को पूरा किया जा सके । बृजेश कुमार भदोरिया विपणन अधिकारी आईएफएफडीसी द्वारा इफको के प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए सभी बिक्री केंद्र प्रभारियों को प्रोत्साहित किया और उनको इफको उप क्षेत्रीय प्रबंधक के आदेशानुसार जिले की बिक्री बढ़ने में सहायता करने की अपील की।
वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र डा० योगेश कुमार शर्मा जी द्वारा सभी बिक्री केंद्र प्रभारियों को आधुनिक कृषि से संबंधित तकनीकी के बारे में जानकारी प्रदान की गई ।कार्यक्रम में लगभग 40 प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया।इस कार्यक्रम में श्री राहुल कुमार मिश्रा, बिक्री प्रबंधक इफको बाजार मंडी मथुरा एवं एमडीई- कुलदीप चतुर्वेदी की उपस्थिति प्रार्थनीय रही।

Post Comment

You May Have Missed