लड्डू निर्माण महोत्सव में हादसे में जेल गए मजदूर का परिवार एसपी से मिला। न्याय की गुहार
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत


बागपत / बागपत में 28 जनवरी को लड्डू निर्माण महोत्सव के दौरान मान स्तंभ के लिए बनाई गई अस्थाई सीढ़ियां टूटने से नौ लोगों की मौत हुई थी इस पूरे मामले में पुलिस ने अस्थाई सीढ़ियां बनाने वाले ठेकेदार वसीम को लापरवाही बरतने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है। जहां शहजान पत्नी वसीम मुस्लिक समाज के लोगों साथ पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया कि प्रार्थी का पति एक मजदूर व्यक्ति है वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है पति को बड़ौत वाली जैन समाज के दो व्यक्ति मान स्थल परिसर में निर्माण लड्डू चढ़ाया जाने का ठेका हमने लिया है हमें 8 से 10 मजदूरों की जरूरत है। नहर के पुल के आसपास के गांव के मजदूरी इकट्ठा होते हैं वहां से 6 7 आदमियों की मजदूरी के लिए लेकर गया था जहां पेड़ बांध का कार्य था प्रार्थी की पति कोई ठेकेदार नहीं है और आज तक कोई ठेकेदार ही कार्य नहीं किया ठेकेदार ने अपने बचाव के लिए एक साजिश के तहत मजदूर मशीन को गलत नाम जो करते हुए पुलिस से साज कर गलत तरीके से जेल भिजवा दिया प्रार्थी के कई बच्चे हैं जिसमें भूखे मरने की नौबत आ गई है परिवार को कोई कमाने वाला व्यक्ति नहीं है प्रार्थी की पत्नी अनपढ़ व्यक्ति है उसका कानून को ज्ञान नहीं है ऐसी दशा में प्रयुक्त निष्पक्ष कार्रवाई किए जाने की मांग करती है दोषियों को सजा दिलाए जाने की मांग करती है बागपत पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस दौरान शौकीन साजिद खान असलम इमरान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Post Comment