×

महिला के जेवरात लूटने वाले गिरफ्तार

रिपोर्ट सुधीर कुमार।

कम्पिल/फर्रुखाबाद
थाना कपिल पुलिस ने घेराबंदी करके जेवरात लूटने वाले दोनों लुटेरों को लूटे गए जेवरात सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जनपद कासगंज थाना पटियाली के ग्राम मौजी नगला निवासी राहुल पुत्र होशियार सिंह एवं अलइयापुर निवासी कुलदीप पुत्र सजीवन को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।
अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि हम लोगों के पास लूटे गए कुण्डल है।
15 फरवरी को हम लोगो ने एक राह चलती महिला को अपनी मोटरसाइकिल पर आगे छोडने को कहकर नुनैरा गांव से बैठा लिया था। चलती बाइक से ही उसके गहने उतरवा कर बैग में रखने को धमकाया था। दोनों कान के कुण्डल व एक जोडी पायलें तथा एक हजार रूपये लूट लिये थे। चाँदी की पायल राह चलते आदमी को 1200 रूपये में बेच दिये थे। जिसे हम नही जानते हमने आपस में पैसे बांट लिए। कुण्डल को सही कीमत न मिलने के कारण बेच नही पाए। पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई बाइक को सीज कर दिया है।

Previous post

डीएम ने बाढ़ क्षेत्र का दौरा कर वितरण की राहत सामग्री

Next post

कायमगंज विधानसभा में ढाई घाट शमशाबाद क्षेत्र में ग्राम पंचायत बांसखेड़ा, शरीफ छिछनी, गुटेटि दक्षिण एवं भगवानपुर में तथा उनके तमाम मजरों में बाढ़ की स्थिति बनी

Post Comment

You May Have Missed