2 करोड की चरस सहित एक तस्कर गिरफ्तार
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट भीमसेन नायक

बहराइच-
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के भारत नेपाल सीमा कस्बा रुपईडीहा SSB चेक पोस्ट पर एस एस बी एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान नेपाल से आ रहे एक युवक की जमा तलाशी के दौरान उसके पास से नौ किलो से अधिक चरस बरामद की बरामद चरस की .अंतरराष्ट्रीयकीमत . लगभग 2 करोड की बताई गई पकड़े गये युवक की पहचान पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के गोरे घर्ती मगर पिता कुम्भ घर्ती मगर निवासी उवा वार्ड नं 7 पलिका थवंग जिला
रोलपा राष्ट्र नेपाल गिरफ्तार युवक को ND P S एक्ट के तहत जेल भेज दिया गिरफतार करने वाली टीम में एसआई
विजय कुमार
एस आई दिक्षा पटेल
सिपाही अभिषेक आदि मौजूद रहे।
Post Comment