सिलेंडर फटने से आधा दर्जन घरों में आग,लाखों का नुकसान,सूचना के बाद भी नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान



कंपिल/फर्रुखाबाद
एक घर में खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से आग लग गई, जिसने आधा दर्जन घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग से लाखों रुपये की गृहस्थी जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने स्थानीय संसाधनों से आग पर काबू पाया। मौके पर फायर बिग्रेड नहीं पहुंची।
जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर निवासी लालमिया की पत्नी रोशनी बुधवार दोपहर अपने दो मंजिला घर में खाना बना रही थीं। इसी दौरान अचानक सिलेंडर में आग लग गई, जिससे घर में भीषण आग भड़क उठी। यह देख महिला घबरा गई। वह चीखती हुई बाहर निकली। देखते ही देखते सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। इससे महिला बाल बाल बच गई। सिलेंडर फटने से उसके घर दीवार और लेंटर चटक गया। आसपास की भीड़ लग गई। धमाके के बाद उठी चिंगारी पास के खालिद के घर में जा गिरी, जिससे वहां भी आग लग गई। हवा के तेज झोंकों के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया और पड़ोसी मुजाहिद, दुले मियां, जिलानी, फकीरा बेगम के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। चीखपुकार मच गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक सभी घरों में रखी नगदी, अनाज और घरेलू सामान जलकर खाक हो चुका था। पीड़ितों ने ग्राम प्रधान मोहम्मद समी को सूचना दी, जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षति का आकलन किया। पीड़ितों के अनुसार आग से करीब 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। प्रशासनिक अधिकारियों ने आग से प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। पीड़ित सलीम ने बताया कि घटना की जानकारी कंपिल थाने की पुलिस द्वारा फायर ब्रिगेड को दी गई थी। इसके बावजूद फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंची, जिससे ग्रामीणों को अपने स्तर पर आग बुझानी पड़ी। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड की लापरवाही पर रोष व्यक्त किया है। हर साल क्षेत्र में आग लगने की घटनाओं से जनता को करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके बावजूद जिले की सबसे महत्वपूर्ण तहसील कायमगंज में एक भी अग्निशमन केंद्र नहीं है, जो पर्याप्त साबित नहीं हो रहा। कई प्रयास हुए लेकिन अभी सफलता ही मिली। हालांकि अब कायमगंज के नरैनामऊ में एक अग्निशमन केंद्र प्रस्तावित है, लेकिन अभी तक कोई कार्य आगे नहीं बढ़ा है। अगर यहां अग्निशमन केंद्र सक्रिय हो जाता, तो सही समय पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से आग पर काबू पाकर भारी नुकसान को कम किया जा सकता था। क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि प्रस्तावित अग्निशमन केंद्र को शीघ्र चालू किया जाए ताकि आगजनी की घटनाओं में जन-धन की हानि रोकी जा सके।
Post Comment