ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह

कायमगंज / फर्रुखाबाद

जैन समाज द्वारा भगवान महावीर जी की भव्य शोभायात्रा परंपरागत रूप से निकाली गई। यात्रा मोहल्ला बजरिया रामलाल स्थित जैन मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए स्थानीय लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत।
रथ पर भगवान महावीर की मूर्ति विराजमान थी। सुधीर जैन सारथी के रूप में, कमलेश जैन कुबेर के रूप में और आविन जैन खब्बास के रूप में रथ पर उपस्थित थे।
शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए। गाजे-बाजे के साथ यात्रा बजरिया मार्केट, जैन मार्केट, श्यामागेट, लोहाई बाजार, मुख्य चौराहा, पुरानी गल्ला मंडी, जटवारा रोड और पटवन गली मार्ग से होते हुए जैन मंदिर पर संपन्न हुई। नगर में जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा और आरती के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया। जैन समाज के प्रमुख सदस्यों में अशोक कुमार जैन, सरल जैन, मोहित जैन, अनिल जैन, संतोष जैन, प्रदीप जैन, हर्ष जैन, डॉक्टर प्रदीप जैन, नरेंद्र जैन, आशीष जैन, नीरज जैन, अंकित जैन और विपिन जैन शामिल रहे। यात्रा के दौरान जैन समुदाय ने भगवान महावीर का संदेश ‘जियो और जीने दो’ का प्रचार किया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *