पुलिस ने चेकिंग के दौरान दिल्ली से चोरी की गई बाइक व युवक को पकड़ा
रिपोर्ट सुदेश वर्मा




बागपत/ बडौत/ रमाला पुलिस ने चेकिंग के दौरान दिल्ली से चोरी हुई एक बाइक बरामद की है।
पुलिस उप निरिक्षक मंयक प्रताप सिंह व प्रियाशु देशवाल ब्रजेश कुमार शंकर लाल वघेल के साथ वाहनों की जांच कर रहे थे तभी एक संदिग्ध बाइक सवार को रोककर जब उससे वाहन के कागजात मांगे गए तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।बाइक हीरो स्प्लेंडर यूपी16 यू एल 0204 दिल्ली से कुछ दिन पहले चोरी हुई थी, जिसकी रिपोर्ट संबंधित थाने में दर्ज है।
पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। मामले में आगे की जांच जारी है दिल्ली पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है, वाहन मालिक की पुष्टि की जा सके मालिक को बाइक सौंपी जा सके।
थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि चोरी के वाहनों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।


Post Comment