अधेड की ट्रेन से कटकर मौत, परिवार मे मचा कोहराम, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गाँव सलेमपुर दुन्देमाई का मजरा नट का नगरा निवासी गंगाराम पुत्र सरदार सिंह उम्र 55 वर्ष की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार पितौरा क्रासिंग के पास पोल नंबर 166/19 के पास राहगीरों ने कोतवाली लगभग 7 बजे के आसपास सूचना दी कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव रेलवे लाइन पर पड़ा हुआ है जिस पर हल्का नंबर दो के इंचार्ज नितिन व सिपाई रोहित कुमार मौके पर पहुँचे इसके बाद पुलिस ने आरपीएफ को सूचना दी जिस पर आरपीएफ के दरोगा ओमप्रकाश अपने हमराही आजाद कुमार विश्वकर्मा के साथ मौके पर पहुँचे कुछ देर बाद सिटी इंचार्ज विद्या सागर तिवारी भी मौके पर पहुचे और म्रतक की शिनाख्त करने में लग गए लगभग 9 वजे के आसपास अज्ञात म्रतक की पहचान नट के नगला सूरज पाल के भाई गंगाराम के रूप में हुई म्रतक ने भाई सूरजपाल ने बताया कि उसका भाई शराब पीने का आदी था सोमवार की शाम से वह घर से गायव था शाम से ही भाई की खोजबीन कर रहे थे पर सफलता नही मिली आज सुबह जब पुलिस ने म्रतक की फ़ोटो सोसल मीडिया पर डाली इसके बाद फ़ोटो को देखकर वह अपने भाई को पहचान सका था सूरज पाल ने बताया कि म्रतक भाई की शादी नही हुई थी गुरुदयाल नगरा निवासी रत्नेश यादव ने वताया की म्रतक गंगाराम उसकी समर पर लेटता था जब वह देर शाम तक नही आया तो उसके घर पर खवर दी जिस पर उसके घर वाले उनको खोज रहे थे कोतवाली पुलिस ने म्रतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Post Comment