ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित।

फर्रुखाबाद/
मार्ग दुर्घटना में नव विवाहिता की मौत हो गई।
सोनी पाल पत्नी रोहित पाल उम्र 22साल नगला नैन थाना फतेहगढ़ निवासी अपने पिता के यहां रहकर मिशन अस्पताल में प्रैक्टिस कर रही थी
मिशन अस्पताल फर्रुखाबाद में एएनएम के पद पर कार्यरत है सुबह वह नगला नैन से मिशन अस्पताल आ रही थी तभी अस्पताल के सामने टेंपो से उतरकर अस्पताल को जा रही थी सामने से आ रहे बुलेट मोटरसाइकिल सवार द्वारा उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई ,साथ में बैठी महिला
उनके साथ टेंपो से उतर कर जा रही थी सालू पुत्री जोगिंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई घायल महिला को M H मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है
सोनी के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है सोनी के दो भाई हैं
बड़ा भाई सचिन छोटा भाई सौरभ माता सुषमा का रो रो कर बुरा हाल है पिता और सौरभ भाई को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है
बुलेट बाइक सवार कादरी गेट के शांति नगर पजावा का रहने वाला बताया जा रहा है जिसका नाम शोभित पुत्र भरत त्रिवेदी है बाइक का नंबर up76AR5492 बताया गया है।

By eid eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *