ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह

कायमगंज / फर्रूखाबाद/
कंपिल क्षेत्र के ग्राम हजरतगंज में गुरुवार दोपहर को दो घरों में आग लग गई घटना के समय घर के सदस्य खेतों में काम कर रहे थे राहुल और उनके परिवार खेतों में भूसा भरने गए थे बच्चे पास के ही पुराने मकान में खेल रहे थे उन्होंने उन्होंने आग देखकर शोर मचाया बच्चों की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। आग ने राहुल के घर के साथ उसके भाई भूरे का घर भी चपेट में ले लिया, ग्रामीणों ने पंपसेट, पानी और मिट्टी से आग बुझाने का प्रयास किया।
घर में बंधे मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।आग में दोनों घरों का सामान, अनाज और नगदी जलकर राख हो गए। पीड़ितों के अनुसार करीब ₹2 लाख का नुकसान हुआ है। हल्का लेखपाल को घटना की सूचना दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। दमकल विभाग की टीम जब तक पहुंची आग बुझ चुकी थी। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है।