ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद । भगवान तिरुपति बालाजी महाराज के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर दिव्य नारायण सेवा संस्थान द्वारा शिवाजी मार्ग स्थित गोविंद प्लाजा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
संस्था अध्यक्ष गोविन्द मित्तल एवं सचिव अमरीश अग्रवाल सहित अभिषेक क्रांति, आनंद मित्तल, पूरन वर्मा व गोविन्द मित्तल ने श्रद्धालुओं से अधिक संख्या में धर्म लाभ उठाने की अपील करते हुए बताया कि, दिव्य नारायण सेवा संस्थान द्वारा दुर्गानगर के नव दुर्गा मंदिर में भगवान तिरुपति बालाजी महाराज की प्रतिमा का दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें, 7 मई को प्रात: 9 बजे से 108 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी और भगवान तिरुपति बालाजी की मूर्ति का नगर भ्रमण कराया जाएगा। जो, गोविन्द प्लाजा, शिवाजी मार्ग से प्रारंभ होकर सर्कुलर रोड, दुली मौहल्ला चौराहा, हनुमान रोड होते हुए नवदुर्गा मंदिर, दुर्गानगर गली नं 3 पर सम्पन्न होगी। कलश यात्रा का शुभारम्भ सदर विधायक मनीष असीजा व मेयर श्रीमती कामिनी राठौर द्वारा किया जाएगा।
संस्था सचिव अमरीश अग्रवाल ने बताया कि, नव दुर्गा मंदिर में 8 मई को वेद- मंत्रोच्चार के साथ तिरुपति बालाजी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा व प्रसादी का आयोजन आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि, संस्थान द्वारा विगत कई वर्षों से शहर में निरंतर सेवा कार्य चल रहे है। जिसमें, भूखे लोगों को नि:शुल्क भोजन व मोतियाबिंद के आपरेशन कराने के साथ साथ कान से सुनने की मशीन आदि उपलब्ध कराई जा रही है।