ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल क्षेत्र के गांव अहियापुर निवासी सत्यपाल को पुलिस घायल अवस्था मे मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लाई जहाँ इलाज के दौरान सत्यपाल ने बताया कि उसके भतीजे रमन की 8 मई को शादी है उसकी शादी के लिए वह कायमगंज बाजार से कपड़ा खरीदने साईकिल से आ रहा था जैसे ही वह गांव से निकला बैसे ही तीन लड़को ने उसे आवाज़ दी वह रुक गया उसने बताया कि वह तीनों शराब के नशे मे थे और मेरे पास आते ही उन तीनों ने मुझे मरना पीटना शुरू कर दिया। उसमे से एक ने मेरी जेब से मोबाइल व कपडे लेने के लिए रखे 50200/- रूपये निकाल लिए और मेरी साईकिल भी ले गए। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।