ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ एस पी कुशवाहा

देवरिया/मईल थाना क्षेत्र में मार्ग दुर्घटना में स्कूल संचालक की मौत हो गई।
रामदास यादव पुत्र रामाज्ञा यादव उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी ग्राम चकरा कल्याणी अपने मित्र से मिलने सलेमपुर बाइक से जा रहे थे मदह पेट्रोल पंप के पास इनोवा कार UP 52 A H 7222 से टक्कर हो गई जिससे उनकी घटना स्थल पर मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपनी पुत्री की सगाई के लिए होटल बुक करने के लिए रहे थे,मृतक के परिजन व सहयोगियों को सोशल मीडिया के द्वारा जानकारी पमिलने पर घटनास्थल पर पहुंच गए।
घटना होने पर स्थानियिय लोगो ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर ले गए जहां डॉक्टरों ने रामदास यादव को मृतक घोषित कर दिया।परिजनों का
पर रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।