ईस्ट इंडिया टाइम्स एस पी कुशवाहा

देवरिया आज दिनांक 13 -14 मई 2025 की रात को मईल थाना क्षेत्र के बरठा चौराहे पर चाय की दुकान में लगी आग लगने से दुकान सहित सभी सामान चलकर राख हो गया रात लगभग 1:30 बजे बरठा चौराहे पर पनिका बाजार निवासी प्रभु प्रसाद के चाय पकौड़ी की दुकान मे आग लगने से दुकान सहित सभी सामान जलकर राख हो गया रात को स्थानीय लोगों ने मेहनत करके आग पर काबू पा लिया जिससे पास पड़ोस कीअन्य किसी दुकानों की कोई क्षति नहीं हुई। स्थानीय लोगों की सूचना पर स्थानीय पुलिस और फायर सर्विस की गाड़ी मौके पर पहुंची गाड़ी के पहुंचने तक आग बुझ चुकी थी। चाय पकौड़ी की दुकानदार ने उपजिलाधिकारी सलेमपुर और स्थानीय थानाध्यक्ष मईल कंचन राय को तहरीर देकर क्षतिपूर्ति के लिए गुहार लगाया है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *