ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्टर वीरेंद्र तोमर बागपत

बागपत/ बागपत में जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में कर -करेत्तर राजस्व संग्रह ,नगर विकास वसूली एवं राजस्व कार्यों की माह अगस्त की समीक्षा बैठक की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
जिलाधिकारी ने बड़े बकायेदारों से वसूली करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा अमीन को गांव में भेजा जाए और तहसीलदार भी बड़े बकायेदारों पर छापेमारी करें और गांव में एलाउंसमेंट अवश्य होना चाहिए और बड़े बकायदारों पर भी प्रभावी कार्यवाही करने को कहा बड़े बकायेदारों के तहसील के बोर्ड पर भी नाम लिखवाए जाएं उन्होंने सख्त निर्देश दिए हैं की वसूली में अगर कोई भी लापरवाही होती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि आधार सीडिंग का कार्य जो लंबित है इसमें गति लाई जाए और जिन बच्चों को लैपटॉप टैबलेट कम वितरण होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और कार्य में सुधार करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि लैपटॉप टैबलेट का वितरण समय अंतर्गत पूर्ण होना चाहिए।
खनिज देय, व्यापार कर, बैंक ,स्टाफदेय,वसूली में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने संबंधित एसडीएम तहसीलदार को निर्देशित दिए कि कोर्ट में जो मामले लंबी चल रहे हैं उन मामलों को समय अंतर्गत निस्तारित किया जाए और बड़े बकायेदार पर कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेजा जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा , समस्त उपजिलाधिकारी आदि उपस्थित रहे ।