ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत/खेकड़ा/थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध विस्फोटक पदार्थ की बड़ी खेप पकड़ी है। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 5 कुंतल अवैध पटाखे, 15 किलो बारूद और 15 किलो गत्ते की पाइपें बरामद की हैं। आरोपी अवैध पटाखे सप्लाई करने जा रहा था।उप निरीक्षक विकास कुमार, सिपाही रवि कुमार और अतुल कुमार शनिवार को वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर से सूचना मिली कि एक टैंपो (नं, DL1LAK8171) में अवैध पटाखों की बड़ी खेप लाई जा रही है। पुलिस ने बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू कर दी।
एक टैंपो आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, चालक ने टैंपो को भगाने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा कर टैंपो को रोक लिया चालक को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम इरफान पुत्र अनीस निवासी कस्बा खेकड़ा बताया है। टैंपो की तलाशी लेने पर उसमें से भारी मात्रा में अवैध पटाखे, बारूद और पाइपें बरामद हुईं।
एसपी सूरज कुमार राय ने बताया आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी यह माल कहां से लेकर आया था और इसे कहां पहुंचाना था। पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी दुर्घटना टली है। त्योहारी सीजन में अवैध पटाखों की तस्करी रोकने के लिए सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।