ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत/ बडौत/छपरौली में कावड़ यात्रा से पूर्व वजनी कावड़ लाने का संकल्प धारण करने वाले कावड़िया कावड़ उठाने से पूर्व अपने घर से कई किलोमीटर की पैदल यात्रा करके पूर्वाभ्यास कर रहे है।
कावड़ में 51-51 किलों जल लाने का संकल्प लेने वाले छपरौली नगर निवासी युवाओं का एक ग्रुप प्रातःकाल सूर्योदय से पूर्व व सायंकाल सूर्यास्त के बाद कावड़ का डमी बनाकर छपरौली बड़ौत मार्ग पर अभ्यास कर रहें है। कावड़ के इस पूर्वाभ्यास से कावड़ उठाते समय अपने संकल्प को पूरा करने में ज्यादा कष्ट नहीं होगा।
जल की कावड़ उठाने का संकल्प लेने वाले युवाओं में देव वर्मा, वैभव वर्मा, शिवांन पंडित, अमन रूहेला, भोला वर्मा, बादल वर्मा आदि शामिल है 10 जुलाई को हरिद्वार हर की पौड़ी से कावड़ उठाकर सदाशिव छपरौली में शिव जलाभिषेक कर अपने संकल्प को पूरा करेंगे। युवाओं का यह संकल्प जीवन की मंगल कामनाओं के साथ राष्ट्र व मानव कल्याण को समर्पित है।