रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/ दोघट13 मई: थाना दोघट क्षेत्र के गांव नंगला कनवाड़ निवासी युवक उस्मान पुत्र जाहिद को पुलिस ने देशविरोधी और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी ‘रोमियो उस्मान राजा मुस्लिम एस टैग’ से पाकिस्तान समर्थित और भारत सरकार विरोधी भड़काऊ पोस्ट शेयर की थीं, जिनमें बहुसंख्यक समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां भी शामिल थीं।
थाना दोघट पुलिस को 13 मई को इस संबंध में सूचना मिली, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी द्वारा की गई पोस्टें न केवल सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने वाली थीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाने वाली भी थीं।
प्रभारी निरीक्षक बच्चू सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया पर इस प्रकार की किसी भी देशविरोधी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके मोबाइल व सोशल मीडिया गतिविधियों की गहन जांच की जा रही है।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर कोई भी पोस्ट करने से पहले उसके कानूनी और सामाजिक प्रभाव को समझें और किसी भी आपत्तिजनक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।