रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत/ बडौत/नगर पालिका परिषद द्वारा देश की महान आदर्श शासिका रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती मनाई सभागार में महिला सशक्तिकरण गोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम में राजुद्दीन एडवोकेट, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद बागपत, पालिका के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भडाना , ने गोष्ठी को गौरवान्वित किया।

महिला सांसदों एवं महिला सफ़ाई मित्रों को पालिका अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भडाना द्वारा संबोधित करते हुए ,रानी अहिल्याबाई होल्कर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर संक्षेप में प्रकाश डाला गया और उपस्थित महिलाओं से रानी अहिल्या बाई होलकर के जीवन से प्रेरणा लेने और स्वयं को स्वावलंबी, शिक्षित और सशक्त बनने का आवाहन किया गया । गोष्ठी में राजुद्दीन अध्यक्ष महोदय, कृष्ण कुमार भडाना, अधिशासी अधिकारी महोदय, द्वारा महिला सभासदो और महिला सफ़ाई मित्रो को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । गोष्ठी मे महिला सफाई मित्रो के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा शिविर का कैंप लगाकर कार्यक्रम में महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधित जांच की गई एवं डूडा विभाग के द्वारा सभी को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष श्री राजूद्दीन अध्यक्ष नगर पालिका द्वारा ,महिलाओं का ,बच्चों का ,गणमान्य नागरिकों को रानी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन से प्रेरणा लेते हुए, कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित रहने हेतु ,सभी का हार्दिक धन्यवाद किया गया ।
इस आयोजन की विशेष बात यह रही कि इसे “जीरो वेस्ट इवेंट” के रूप में आयोजित किया गया, जिसमें पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को प्रमुखता दी गई। प्लास्टिक के उपयोग से परहेज करते हुए, सभी सामग्री जैसे सजावट, जलपान एवं वितरण प्रणाली को पूर्णतः पुनः प्रयोग योग्य या बायोडिग्रेडेबल साधनों से युक्त किया गया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *