ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। तालग्राम थाना क्षेत्र के मवैइया गांव में सब्जी विक्रेता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने जहर खाने की आशंका जताई है। शव घर आते ही चीखपुकार मच गई। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मवैइया गांव निवासी सिद्धनाथ शाक्य (40) खेती के साथ सब्जी बेचकर गुजर बसर करता था। बुधवार की शाम को अमोलर बाजार से सब्जी बेच कर घर पहुंचा और कमरे में रखी दवा खा ली। कुछ देर बाद हालात बिगड़ने पर परिवार के लोग निजी चिकित्सक के यहां ताहपुर लेकर गए। वहां से हालत गंभीर होने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई।
पिता शंकरलाल की सूचना पर चौकी प्रभारी राजेश कुमार रावत ने पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने जहर खाने की आशंका जताई है। पिता ने दवा की ओवर डोज होने से मौत की बात कही है। सिद्धनाथ के परिवार में मां बवली देवी, पत्नी, पुत्री काजल, रूपशी, पुत्र अतुल राजन है। तालग्राम थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।