ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बिनौली/बागपत / बड़ावद गांव में नलकूप पर नहाते समय एक युवक को उसके साथियों ने गोली मारकर गंभीर घायल कर दिया था। घटना के मामले में घायल युवक के पिता ने थाने में तीन युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।घायल की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए बडौत से दिल्ली रेफर कर दिया है।
बड़ावद गांव के जंगल में एक नलकूप पर कई दोस्त बैठकर शराब पी रहे थे तथा नलकूप में नहा रहे थे। इसी दौरान दो दोस्तों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद एक युवक ने सचिन पुत्र विनय को तमंचे से दाई कनपटी के पास सटाकर गोली मार दी। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। गोली आंख के पास छूती हुई कान के पास से होकर निकल गई।परिजनों ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया।डयूटी पर तैनात डॉक्टर ने घायल को रेफर कर दिया। बडौत के आस्था हॉस्पिटल में घायल को परिजनों द्वारा दिल्ली के गुरुनानक आई सेंटर पर भर्ती कराया है। घायल के पिता विनय पुत्र ईश्वर ने थाने में गोली मारने वाले रितेश पुत्र सुभाष व उसके साथी सौरभ निवासी गुराना
व नितेश पुत्र कृष्णपाल निवासी बड़ावद के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने घटना में नामजद दो आरोपितों को हिरासत में ले लिया है। हालांकि पुलिस ने अभी पुष्टि नही की है। इंस्पेक्टर शिवदत्त का कहना है कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।