ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी

मथुरा बांके बिहारी कॉरिडोर निर्माण के मामले में आज उस समय एक नया मोड़ आया जब कॉरिडोर की परिधि में आने वाले एक मकान की महिला स्वामी यति गोस्वामी ने अपने मकान के कागजात एवं सहमति पत्र जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह को सौंप दिए। कॉरिडोर निर्माण को अपना समर्थन दिया है।
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के कार्यालय में मौजूद राधा बल्लभ मंदिर परिवार से जुड़ी महिला श्रीमती यति गोस्वामी ने बांके बिहारी जी कॉरिडोर परिधि में आने वाले अपने मौजूदा मकान की रजिस्ट्री अपनी स्वेच्छा से डीएम को सौपते हुए कहा बिहारी जी के भक्तों की सुविधा के लिए अपनी 75 वर्ग मीटर जमीन पर बने मकान को कॉरिडोर में देने को तैयार है। वृंदावन विकास के महायज्ञ में वह अपने मकान की स्वेच्छा से आहुति दे रहीं हैं। उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूरा भरोसा है कि उन्हें उचित मुआवजा दिया जाएगा और जिला प्रशासन जो भी मुआवजा तय करेगा वह उन्हें मंजूर होगा।
बिहारी जी कॉरिडोर निर्माण की प्रक्रिया के अंतर्गत यति गोस्वामी ने बिहारी जी कॉरिडोर के लिए अपने पुत्र अंशुल और आकाश की मौजूदगी में अपनी जमीन का बिक्री संबंधी सहमति शपथ पत्र डीएम को सौंप दिया। जिलाधिकारी ने बताया यह बहुत पुनीत कार्य है। श्रीमती यति गोस्वामी का 75 वर्ग मीटर का भवन बिहारी जी कॉरिडोर के दायरे में आ रहा था, जिसे उन्होंने स्वेच्छा से कोरिडोर के लिए दे दिया है।अन्य लोगों से भी इस पुनीत कार्य में सहयोगी देने की अपील की है।
जिलाधिकारी ने बताया प्रस्तावित कॉरिडोर में आने वाले सभी 275 परिवारों को भरपूर मुआवजा दिया जाएगा। दुकान के बदले दुकान दी जाएगी जो प्रभावित वृंदावन में ही बसना चाहते है, उन्हें फ्लेट दिए जाएंगे। इसके लिए रुक्मणि विहार में मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण फ्लैट तैयार करेगा। किसी को भी किसी भी प्रकार से चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। कोरिडोर के दायरे में आ रहे लोगों से अपील की है वह अपनी अपनी जमीन के सहमति पत्र प्रशासन को दे दें। इस दौरान उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्याम बहादुर सिंह उपस्थित रहे।