ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: धान के खेत में मजदूर काम कर रहा था अचानक एक ट्रांसफार्मर के पोल से करंट की तार की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसे सरकारी अस्पताल में लाया गया चिकित्साको ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।ग्राम महेशपुरा निवासी प्रेम सिंह 40 वर्षीय पुत्र उदल सिंह ग्राम कनोरा उत्तराखंड सीमावर्ती क्षेत्र में धान के खेत में काम कर रहा था ट्रांसफार्मर के खंभे पर नंगे तार लिपटे हुए थे जिसमें करंट चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर दोराहा चौकी इंचार्ज रमेश बेरवाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज दिया घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।