ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मनोज जौहरी

मेरापुर / फर्रुखाबाद।
थाना मेरापुर क्षेत्र के पंचायत सहायक की हत्या का पुलिस ने 5 घण्टे में खुलासा कर आरोपी को किया गिरफ्तार। थाना मेरापुर के गांव साहबगंज में पंचायत सहायक नितिन की सोते समय हत्या कर दी गई। सुबह नितिन का शव चारपाई पर लहूलुहान देख परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि आरोपी समरवीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरती सिंह ने बताया कि मृतक पंचायत सहायक नितिन अरोपी समरवीर की समाज में बेज्जती कर देता था। बेज्जती का बदला लेने के लिए आरोपी समरवीर ने पंचायत सहायक नितिन की ईंट से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने पुलिस लाइन में किया खुलासा।