एक माह तक चले कैंप में सैकड़ो बच्चों ने ग्रहण किया गुरुमत ज्ञान

भावी पीढ़ी को सतमार्ग पर चलने को प्रेरित करते हैं कैंप- बाबा प्रताप सिंह

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर / उधमसिंह नगर: गुरुद्वारा नानकसर ठाठ गजरौला में बाबा कुंदन सिंह जी गुरमत संगीत विद्यालय के तत्वावधान में पिछले एक माह से चल रहे गुरमुख शिक्षा समर कैंप का आज विधिवत समापन हो गया। समापन अवसर पर गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार बाबा प्रताप सिंह ने कहा कि हमारे आने वाली पीढ़ी को बुराइयों से दूर रहते हुए सत मार्ग पर चलने की प्रेरणा ऐसे ही गुरुमत शिक्षा शिवरों से प्राप्त होती है। हमारी आने वाली नस्लों को अपनी मातृभाषा, गुरुओं की शिक्षा का ज्ञान व आध्यात्मिकता के महत्व के साथ-साथ खुद को स्वावलंबी बनने की शिक्षा जरूरी है। समापन अवसर पर प्रतिभागी बच्चों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया व प्रतिभाग करने वाले बच्चों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
समापन अवसर पर कुलविंदर सिंह किंदा,जगतार सिंह बाजवा, जोरावर सिंह भुल्लर, सतनाम सिंह बल, गुरदेव सिंह, गुरमुख सिंह,परमजीत सिंह, बलविंदर सिंह, कश्मीर सिंह आदि उपस्थित थे।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

कैंप में छह सौ बच्चों ने किया प्रतिभाग़

बाजपुर।बाबा कुंदन सिंह संगीत विद्यालय के तत्वाधान में एक माह तक चले गुरमत शिक्षा कैंप में क्षेत्र भर के 600 बच्चों ने प्रतिभाग़ करते हुए गुरबाणी, गुरुमुखी,संगीत आदि की शिक्षा ग्रहण की।प्रसिद्ध कथावाचक हरपाल सिंह खालसा,रागी हरजिंदर सिंह, ज्ञानी इंद्रजीत सिंह, कविशर जोगा सिंह खालसा, गुरपिंदर सिंह, सुखमन कौर, हरमीत कौर, अगमजोत कौर आदि ने शिक्षक के रूप में सेवाएं प्रदान की।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

गुरमत कैंप में अव्वल रहे प्रतिभागी

बाजपुर।गुरमत शिक्षा समर कैंप में समापन पर आयोजित प्रतियोगिताओं में
सीनियर वर्ग में निर्मल कौर, सुमनजीत कौर, प्रभजोत कौर
जूनियर वर्ग में पूजा कौर, परविंदर कौर, जगजीत सिंह, प्री प्राइमरी वर्ग में नीतू कौर, विराजदीप सिंह, किरतमन सिंह, रोबिन सिंह,करमप्रीत सिंह, प्रकाश सिंह, अशदीप सिंह, प्रिंस सिंह प्राइमरी वर्ग में सावल सिंह, बूटा सिंह, जसमीत कौर नर्सरी वर्ग में हरमिंदर सिंह, जसमीत कौर, हरप्रीत सिंह, गगनदीप सिंह, इश्मीत कौर, गुरप्रीत सिंह ,मनरूप कौर, करमप्रीत सिंह,ज्योति कौर ने
उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
सभी अव्वल आए बच्चों को बाबा प्रताप सिंह व उपस्थित गणमान्यों द्वारा सम्मानित किया गया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *