ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज- सदर विधायक व समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) असीम अरुण ने शनिवार को वछज्जापुर से मीरपुर के बीच नव निर्मित सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण में मंत्री ने पाया कि नव निर्मित सड़क का एक भाग उखड रहा है। जिससे सड़क जर्जर एव काफ़ी पहले की बनी हुई लग रही है। नई सड़क को ऐसी हालत में देख मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से नाराज़गी जताते हुए ख़राब बनी सड़क का पुनः निर्माण एक सप्ताह के भीतर करवाने का निर्देश दिया। मंत्री ने सख्त लहजे और कठोर शब्दों में अधिकारीयों और ठेकेदार को चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह में सड़क का निर्माण पुनः नहीं हुआ तो सख़्त कार्यवाही होगी।
इसके बाद मंत्री ने पानी की टंकी का किया निरीक्षण। सदर विधायक व मंत्री असीम अरुण ने मीरपुर में नवनिर्मित पानी की टंकी का निरीक्षण कर ग्रामीणों से बातचीत की। मंत्री ने इस मौके पर कहा कि टंकी के निर्माण से न सिर्फ साफ जल मिलेगा बल्कि जलजनित बिमारियों से भी मुक्ति मिलेगी। ग्रामीणों ने बताया कि पानी की टंकी बन जाने से सभी को काफी सहूलियत मिली है। इधर उधर से पानी न भरने से काफ़ी समय बच जाता है। टंकी से दिन में दो-दो बार पानी की आपूर्ति की जाती है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *