ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मनोज जौहरी

राजेपुर/ फर्रूखाबाद।
थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम चित्रकूट के ग्राम वासियों ने तहरीर देकर बताया कि गांव में बने मंदिर में रह रहे दबंग रामकिशोर ने मंदिर पर कब्जा कर रखा है। और जब हम ग्राम वासियों ने रामकिशोर से कहा कि हम लोग मंदिर के पास भागवत कथा करवाना चाह रहे हैं आप अपनी झोपड़ी और भैंस यहां से हटा लो तो रामकिशोर ने कहा हम नहीं हटाएंगे। ग्राम वासियों ने कहा यह तो मंदिर की जगह है लेकिन रामकिशोर नहीं माना और उसने गाली गलौज करना शुरू कर दिया और बोला हमसे ज्यादा बोलोगे तो हम हरिजन एक्ट लगवा देंगे। और फिर हम सब ग्राम वासियो ने थाना राजेपुर में तहरीर दी। साथ ही हम लोगों ने बताया कि हम लोगों ने भागवत कथा करने की तिथि 30.6. 2025 से हम लोगों द्वारा भागवत कराई जानी है। जिससे हम लोगों ने कहा था कि भागवत सुनने के लिए बड़ी संख्या में भक्त लोग आएंगे इस पर भी दबंग नहीं माना तब हम लोगों ने विवश होकर थाने में आकर तहरीर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर मिली है अब आगे की जांच कर दबंग के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।