रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत/ शिंघावली अहीर/ पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय के कुशल निर्देशन में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक सराहनीय पहल की गई। थानेमें शनिवार को एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जहां पिछले 10 वर्षों से गौकशी के अपराधों में संलिप्त रहे दर्जनों आरोपियों को बुलाया गया।बैठक की अध्यक्षता कर रहे थाना अध्यक्ष सोहनवीर सिंह सौलकी ने सभी आरोपियों को भविष्य में किसी भी प्रकार के अपराध से दूर रहने और कानून का पालन करने की सामूहिक शपथ दिलाई। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने साफ संदेश दिया कि यदि कोई आरोपी दोबारा अपराध करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी ने कहा कि, “पुलिस का उद्देश्य केवल दंड देना नहीं, बल्कि समाज को सुधार की दिशा में ले जाना भी है। यदि कोई व्यक्ति आत्मग्लानि के साथ अपराध छोड़ना चाहता है तो उसे अवसर मिलना चाहिए।”
इस अवसर पर स्थानीय गणमान्य लोग एवं ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे। उन्होंने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया और कहा कि समाज के पुनर्निर्माण में इस प्रकार की कार्रवाई एक मिसाल है।
पुलिस की यह पहल अपराध नियंत्रण के साथ-साथ समाज को एक सकारात्मक संदेश देने वाली मानी जा रही है