ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। तिर्वा कस्बे में जाम की स्थित से निपटने एवं दुर्घटनाओं को कम करने के लिए टीएसआई अरशद अली लगातार मेहनत कर रहे हैं।आजकल उनका ध्यान ज्यादातर नाबालिक अथवा बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर है।जिसके अंतर्गत उनके द्वारा सोमवार को नाबालिग द्वारा वाहन चलाने एवं बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों की कस्बे के ठठिया चौराहा,गांधी चौक, पंचमुखी मंदिर चौराहा,इंदर गढ़ रोड आदि स्थानों पर चेकिंग की गई।
वही नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर उनके परिवारजनों से बात कर उनको हिदायत भी दी गई कि आगे से 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहान न चलाने दे।टीएसआई का कहना है कि किसी भी दशा में नाबालिक को वाहन नहीं चलाने दिया जाएगा।टीएसआई की मेहनत का असर भी कस्बे में दिखाई दे रहा है कस्बे वासियों को जाम से काफ़ी हद तक निजात भी मिल रहा है ।सोमवार को बिना लाइसेंस,नो
पार्किंग,बिना हेलमेट,तीन सवारी आदि के लगभग 30 वाहनों के चालान टीएसआई अरशद अली द्वारा किए गए। इस अभियान में मुख्य आरक्षी रज्जब खान, आरक्षी कन्हैया,पीआरडी रियाज आदि मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *