ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के मोहल्ला नुन्हाई निवासी ज़ीशान मोहल्ले मे ही गिफ्ट सेंटर व खिलौनो की दुकान राहिल गिफ्ट सेंटर के नाम से चलाता है बीती रात दुकान मे शाट सर्किट से आग लग गयी और दुकान का सारा सामान राख की ढ़ेरी मे बदल गया। प्रातः सुबह जब लोग उधर से निकले तो दुकान के अंदर से धुआँ निकलता देखा। जिसका सूचना लोगो ने दुकान मालिक को दी वह आनन फानन दुकान पर आये और ताले खोलकर जैसे ही दुकान का शटर ऊपर उठाया तो दुकान का सामान धू धू कर जल रहा था। आसपास के लोगो की मदद लेकर समर व हेंड पम्प से पानी भर आग पर काबू पाया जा सका। वही जीशान ने बताया आग लगने से हजारों रूपये का नुकसान हो गया।