ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से कानपुर जा रही तेज रफ्तार वेगनआर कार का टायर अचानक फटने से गाड़ी पलट गई। जिससे गाड़ी सवार चालक सहित कुल पांच लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां जहां दो बच्चों और एक महिला की हालत गंभीर है। जानकारी के अनुसार दीपक शुक्ला पुत्र प्रेमनाथ शुक्ला निवासी इंदिरा नगर थाना कल्याणपुर जो दिल्ली से अपने परिवार सहित वेगनआर कार यूपी 78 सीके 7828 से जा रहे थे। जैसे ही वह ठठिया थाना क्षेत्र के लखनऊ -आगरा एक्सप्रेस-वे के सुर्सी अंडर पास के किलोमीटर 206 पर पहुंचे तभी गाड़ी का टायर जोरदार आवाज के साथ फट गया गाड़ी तेज रफ्तार होने के कारण वेगनआर कार पलट गई। सूचना पर पहुंची यूपीडा व एक्सप्रेस-वे के ठठिया चौकी प्रभारी संतोष कुमार ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जिसमें चालक विजय तिवारी पुत्र कमलेश तिवारी निवासी हनुमंत विहार थाना नौबस्ता कानपुर नगर और दीपक शुक्ला को मामूली चोटे आई और माधुरी पत्नी दीपक व उनकी दो बच्चियों प्राची 8 वर्ष व तान्या उम्र 4 वर्ष को गम्भीर चोटें आई जिनका मेडिकल कॉलेज तिर्वा में इलाज चल रहा है।