ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। 2 हजार रुपए के लिए छोटे भाईयों ने अपने साले के साथ मिलकर अपने सगे भाई को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने रात भर दबिश देकर तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अभी तक एक आरोपी फरार है। जानकारी के अनुसार ठठिया थाना क्षेत्र के सुर्सी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुन्नापुर्वा निवासी रामप्रकाश, शिवप्रकाश, रामकिशोर उर्फ पतन्नी व कुंवर सिंह चार भाई हैं। पैतृक 18 बीघा जमीन है। इसमें प्रत्येक के हिस्से में साढ़े चार बीघा जमीन आई है। शिवप्रकाश ने अविवाहित होने की वजह से बड़े भाई रामप्रकाश के बेटे शुभम यादव को अपने हिस्से की जमीन जोतने के लिए दे दी थी। पिछले साल बड़े भाई रामप्रकाश ने ट्रैक्टर खरीदा था पर कुछ दिन बाद बीमारी से उनकी मौत हो गई। इसके बाद तय किया गया कि सभी भाई ट्रैक्टर से जोताई करेंगे और कुंवर सिंह के ट्यूबवेल से सिंचाई करेंगे। इसमें सिंचाई और जुताई का हिसाब बराबर होता रहेगा। कुंवर सिंह को ट्यूबवेल का बिजली का बिल जमा करना था। तो उसने शिवप्रकाश से सिंचाई के साढ़े चार हजार रुपये मांगे। इस पर शिवप्रकाश ने जोताई के दो हजार रुपये उसी में काटने के लिए कहा, तो पतन्नी व कुंवर सिंह का शिवप्रकाश से विवाद हुआ और मारपीट करने लगे। इसी दौरान कुंवर सिंह के साले मोनू ने लोहे की रॉड शिवप्रकाश के सिर में मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी रामकिशोर उर्फ पतन्नी व कुंवर सिंह की ससुराल जनपद कानपुर देहात के थाना अकबरपुर अंतर्गत ग्राम लहरापुर में एक ही घर में है और उनकी पत्नियां आपस में सगी बहनें हैं। आरोपियों के साले आदित्य यादव उर्फ सोनू तथा राज यादव उर्फ मोनू हिसाब-किताब के समय मौके पर मौजूद थे। मृतक के भतीजे शुभम के तहरीर पर ठठिया थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने चार लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी। ठठिया पुलिस ने हत्यारोपी भाई रामकिशोर उर्फ पतन्नी, कुंवर सिंह व साला राज यादव उर्फ मोनू यादव को गिरफ्तार कर अभियुक्तों की निशानदेही से रॉड भी बरामद कर ली गई है, जिससे हत्या की गई। एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। तीनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।