ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज विकास खंड की ग्राम पंचायत जिजपुरा में आज राशन दुकान आवंटन के लिए चुनाव प्रक्रिया कराई गई। प्रक्रिया के दौरान प्रधान पर पर दावेदारों ने अपने समर्थक की तरफदारी कर मनमानी करने का आरोप लगाया। जिस पर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। सूचना पर कोतवाल अनुराग मिश्रा दलबल सहित पहुंच गए और प्रधान सहित चार को हिरासत में ले लिया।
जिजपुरा गांव में कोटा दुकान की चयन प्रक्रिया में राजवीर सिंह, जितेंद्र जाटव उर्फ पप्पू, विवेक कठेरिया, सूरजपाल व शोभा देवी पत्नी देवानंद ने अपनी दावेदारी की। वोटिंग चालू होने के कुछ देर बाद ही विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा दलबल सहित वहां पहुंच गए और उन्होंने प्रधान सोबरन राजपूत सहित चार को हिरासत में ले कर कोतवाली ले आई। पंचायत सहायक सोनू ने पुलिस को बताया कि वोटिंग के दौरान प्रधान स्कूल आए और उन्होंने दरवाजा बंद करा दिया इसी बात पर अन्य दावेदारों के साथ ग्रामीण भी आक्रोशित हो गए और विवाद बढ़ गया। आस पास के गांवों के लोग भी आ गए। उनमें तीखी नोंकझोंक शुरू हो गई। पुलिस ने लाठियां पटककर भीड़ को दौड़ाया। मौके पर मौजूद पूर्ति निरीक्षक सुधांशु यादव ने बताया कि विवाद के कारण कोरम पूरा न हो पाने के कारण फिलहाल चयन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है।