ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान





कायमगंज/फर्रुखाबाद
सीएमओ डॉ अवनेन्द्र सिंह ने सीएचसी का औचक निरिक्षण करने के बाद कायमगंज पुलगालिव पर स्थित दृस्टि पाँली क्लिनिक पर छापा मारा। खबर लगते ही सीएमओ के पहुंचने से पहले ही क्लिनिक का सारा स्टॉफ क्लिनिक खुला छोड़ भाग गया जहाँ सीएमओ ने अंदर देखा कि 12 वैड, ओटी, दबाईया, प्रसूताओं के लिए बनाया गया डिलेवरी रूम व पैथोलोजी सभी कुछ है सीएमओ के साथ गए सीएचसी के डॉ विपिन कुमार से सीएमओ ने कहा कि क्लिनिक के पेपर चेक करना अगर पेपर न हो तो क्लिनिक को सील करबा देना और वह क्लिनिक संचालक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करायगे। उसके बाद सीएमओ ने अनुपम हॉस्पिटल पर छापा मारा लेकिन वहाँ का स्टॉफ हॉस्पिटल बंद करके भाग गया।