ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज में पांच महीने पहले हुए नाबालिग किशोरी मोना की मौत मामले में आज कोतवाली पुलिस ने मृतका की चाची शिवानी को और उसके भाई अभिषेक जादौन उर्फ ऋतिक निवासी कोटला जनपद फिरोजाबाद को पुल ग़ालिब से गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा ने बताया कि उक्त घटना में बाइक पर जो दो लोग शव ले जाते नजर आए थे उनमें से एक ऋतिक था। जो मृतका की चाची शिवानी का सगा भाई है। उसका नाम विवेचना में प्रकाश में आया था।
बतादें कि नगर के मोहल्ला नुन्हाई में एक मार्च को एक युवती का शव बाइक पर ले जाते दो युवकों का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें मोहल्ले के निवासी विजेंद्र कुमार की 14 वर्षीय नातिन मोना का शव उसके चाचा विजय को अपने एक साथी के साथ ले जाना बताया गया था। उक्त मामले में मृतका के अलीगंज क्षेत्र निवासी मामा विनोद तोमर ने विजेंद्र, चाचा विजय, पिता संजू और विजय की पत्नी शिवानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उक्त मामले में विजेंद्र और विजय पहले ही न्यायालय में समर्पण कर चुके हैं। जबकि अभी भी दो आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर हैं।