ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल क्षेत्र के गांव निजामुद्दीनपुर निवासी जाहिद व उसकी भतीजी इलफ़िज़ा को पुलिस घायल अवस्था मे मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लाई जहाँ इलाज के दौरान जाहिद ने बताया कि गांव के ही दवंग युवक उसकी बहनो व भतीजियों को देख कर छीटाकसी करते है और यह छीटाकसी वह बहुत दिन से कर रहे है आज मंगलबार को जब छीटाकसी का विरोध किया तो दवगों ने लाठी डंडो से मारपीट कर लहुलूहान कर दिया। पुलिस मामले की जानकारी कर रही है।