ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

मऊदरवाज़ा/ फर्रूखाबाद।

आदर्श थाना मऊदरवाजा के दो सिपाहियों पर युवक की
पिटाई कर रिश्वत लेने का केस दर्ज किया गया है। घटना की रिपोर्ट छेदा नगला बाबरपुर निवासी रामरहीस ने लिखाई है। रामरहीस ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि मेरे पुत्र दिलीप कुमार का अपनी पत्नी से कुछ विवाद था जिसके सम्बन्ध में दिलीप की पत्नी नीरज ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था। जिसके सम्बन्ध में कल पुलिस ने मुझे और मेरे पुत्र को हथियापुर चौकी पर बुलाया था। वह अपने पुत्र सहित चौकी में
उपस्थित हुआ। सिपाही
यशवन्त यादव ने मुझसे
कहा 50000 रुपए दो सबको छोड़ दूंगा। सिपाही महेश उपाध्याय ने दिलीप को
अन्दर ले जाकर रजनेश राजपूत के कहने पर मारपीट की। राम रहीस ने विनोद वर्मा से फोन पर बात की‌ तो विनोद ने कहा रजनेश‌ राजपूत निवासी आलूपुर थाना जहानगंज मेरे साथ है वह ही मारपीट करा रहे हैं मैं
इस मामले में आपकी कोई
मदद नहीं कर सकता हूं।
सिपाही महेश उपाध्याय ने
मुझसे 40000 रुपए लिए
और‌ समझौता करवा दिया।
राम रहीस पुत्र सहित घर‌ वापस आया इन‌ सभी घटनाओं से आहत होकर मेरे पुत्र दिलीप ने रात्रि में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब हम सभी ने देखा तो‌ दिलीप ने अपने पेट पर सारी घटना को पेन‌ से लिखा है जिसमें अपने ससुर बनवारी लाल, साला राजू, आलूपुर के रजनेश राजपूत व‌ हथियापुर चौकी के सिपाही यशवन्त यादव और महेश उपाध्याय के नाम लिखे‌‌ है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने दोनों पुलिस कर्मियों क़ो‌ लाइन हाजिर कर दिया है यह जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डाo संजय कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि फांसी लगाने बाले युवक की पत्नी ने पुलिस से शराब के नशे में पिटाई करने की शिकायत की थी। इस मामले में पुलिस ने समझौता करा दिया था। युवक ने बीती रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली युवक के शव‌ का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *