ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान




कायमगंज/फर्रुखाबाद
सीपी विद्या निकेतन के विशाल प्रांगण में पद अलंकरण समारोह अपनी भव्यता तथा रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष फतेह चंद्र वर्मा ने विद्यार्थियों,मॉनिटर, वॉलिंटियर, हेड बॉय हेड गर्ल को बैच लगाकर उनके दायित्वों का निर्वाहन करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों को अपने कर्तव्यों का पूर्ण मनोयोग एवं ईमानदारी से पालन करते हुए समाज के समक्ष आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए विद्यालय की निदेशिका डॉ मिथिलेश अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कर्मठता के साथ लग जाना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से गुरु दक्षिणा में तीन वचन निभाने का संकल्प कराया नंबर 1 सत्य प्रतिशत उपस्थिति 2- अनुशासन व पूर्ण वेश 3- विद्यालय व स्वयं की साफ सफाई। पूर्व विधायक अमर सिंह खटीक ने अपने विचारों से विद्यार्थियों में उत्साह व जागरूकता का संचार किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश चंद्र तिवारी ने अतिथियों को फूल माला पहनाकर उनका सम्मान किया। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य डॉक्टर मनोज तिवारी ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में मनोज श्रीवास्तव, डॉ विजय बाबू गुप्ता, सभी हाउस इंचार्ज, खेल व व्यायाम शिक्षक एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।