ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
सहायक निबन्धक, सहकारिता ने राजीव कुमार निवासी दीपपुर नगरिया पोस्ट सिकन्दरपुर खास जनपद फर्रुखाबाद को बी-पैक्स कायमगंज दक्षिण में प्रभारी सचिव के पद पर नियुक्त किया था। अपर जिला सहकारी अधिकारी फर्रुखाबाद विनोद कुमार सत्यापन न कराने पर कार्यालय सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता फर्रुखाबाद के आदेश 24.10.2024 के द्वारा अभिलेखों एवं उर्वरक स्टाक की सुरक्षा हेतु समिति को सील करने के लिए सहायक आयुक्त को आदेशित किया गया, जिसके परिपालन में उनके द्वारा दिनांक 12.11.2024 को बी-पैक्स कायमगंज दक्षिणी के चार गादामों एवं दो कार्यालयों के ताले सील किये गए। कार्यालय सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता फर्रुखाबाद के आदेश पर सचिव कार्यालय सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता फर्रुखाबाद के सह-अधिनियम प्रथम सूचना रिपोर्ट/दिनांक 20.02.2025 को राजीव कुमार के प्रकरण की जांच कर राजीव कुमार के द्वारा बी-पैक्स कायमगंज द में गवन अपहरण पाये जाने पर उनके विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आदेशित किया गया है। उनके द्वारा दिनांक 23.06.2025 को जांच की गयी, जिसमें श्री राजीव कुमार द्वारा कैश एण्ड कैरी खाते में मु 1240763.89 रु एवं वसूली में तीन रसीदों में रसीद सं0-277645 से दिनांक 27.09.2024 को बेचे लाल पुत्र अनोखे लाल निवासी हकीकतपुर से मु 35400.00 रु, रसीद सं0-277646 से दिनांक 06.07.2024 को भारत सिंह पुत्र श्री सरदार सिंह निवासी अल्लाहपुर से मु 22000.00 रु एवं रसीद सं-277649 से दिनांक 10.09.2024 को सर्वेश कुमार पुत्र दुलार सिंह निवासी इजौर से 111500.00रु कुल 168900.00 रु वसूली की गयी। जिसको बैंक में जमा न करके राजीव कुमार द्वारा गवन/अपहरण किया गया। अन्य तीन रसीदों से प्राप्त वसूली की सूचना भी अप्राप्त है, जिसकी वसूली कर गवन/अपहरण किया गया। तथा 186 बोरी यूरिया मूल्य 266.50 रु प्रति बोरी उर्वरक की कालाबाजारी कर कुल मूल्य 49569.00 रु का गवन किया गया है। उनके द्वारा समिति के सदस्यता रजिस्टर, कार्यवाही रजिस्टर, सदस्यता फार्म, एजेण्डा रजिस्टर, सदस्यों के लेजर, कैश रसीदबुक, कैश बुक, जनरल लेजर, बैलेंस शीट, ऋण वितरण रजिस्टर, उर्वरक स्टाक एवं विक्री रजिस्टर, उर्वरक लाईसेन्स पत्रावली, सहित कई अन्य आवश्यक दस्तावेज गायब कर दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि सचिव राजीव को पूर्व में ही निलंबित कर दिया गया था। जो अभी भी निलंबित चल रहा था। सचिव राजीव कुमार के पास बरखेड़ा संघ का भी चार्ज रह चुका। उसमें सवाई गेहूं के गबन करने के मामले में भी मुकदमा दर्ज कराया गया था।